Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिलरूआ में हुए पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों के हत्या एवं हथियार, गोली छीनने के आरोप में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त नक्सली को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर NIA के सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंग रक्षकों के हत्या एवं हथियार गोली छीनने का मामले का अनुसंधान वर्तमान में NIA राँची के द्वारा किया जा रहा है.

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि लतारसिका में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य एवं दिनांक 5.01.2022 को सोनुवा के झिलरूआ में हुए पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों के हत्या एवं हथियार, गोली छीने के आरोप में संलिप्त काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त शाका उर्फ तिवारी बांकिरा चाईबासा में भ्रमणशील है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चाईबासा मुफ्फसिल थाना पुलिस बल ने लतारसिका गांव में नाका लगाकर शाका उर्फ तिवारी बांकिरा चाईबासा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शाका उर्फ तिवारी बंकिरा के विरुद्ध गोईलकेरा थाना कांड दर्ज है.

 

इसके साथ ही इस कांड का अनुसंधान वर्तमान में NIA राँची के द्वारा किया जा रहा है. इसी क्रम में शाका उर्फ तिवारी बंकिरा को गिरफ्तार कर NIA राँची के सुपूर्द कर न्यायालय में उपस्थापन किया गया है. इस कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का भी गठन किया गया था जिसमें पवन चन्द्र पाठक थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना, अभिषेक कुमार पुअनि, सत्यम कुमार पुअनि एवं मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version