Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने ‘जीवन प्रमाण पत्र’ अपडेट करने के नाम पर एक सेवानिवृत्त बैंककर्मी से 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में दूसरे साइबर अपराधी को झारखंड के पाकुड़ जिले से गिरफ्तार किया है।

शादी.कॉम से नंबर लेकर युवती को ब्लैकमेल, बोकारो से साइबर अपराधी गिरफ्तार
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी निवासी परमेश्वर पुरती (रिटायर्ड बैंककर्मी) ने 13 नवंबर 2025 को साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। अपराधियों ने ऑनलाइन प्रक्रिया का झांसा देकर उनके खाते से बड़ी रकम निकाल ली थी। मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 185/2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

