Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलो को सफलता मिली है. पुलिस जावनों ने अभियं के दौरान पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों के लगाए गए IED विस्फोट में सीआरपीएफ एएसआई हुआ घायल, 5 किलो का आईईडी बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों में जय सिंह अंगरिया उर्फ राउतु अंगरिया, मदन अंगरिया, अभिषेक हंसदा उर्फ मटलू उर्फ चौड़े, सुकलाल बारा उर्फ चाड़ा और मोने तियू का नाम शामिल है. सभी नक्सली पश्चिम सिंहभूम जिले टोंटो और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने अभियान के दौरान पांचों नक्सली को गिरफ्तार किया है. हालांकि कुछ नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि टोन्टो थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गौबुरू के आस पास के जंगलों में पुलिस बल को क्षति पहुँचाने के लिए प्रतिबंधित भा०क०पा० माओवादी का एक दस्ता के द्वारा जगह जगह पर कई आई०ई०डी० लगाए हुए है और ये सभी गौबुरु गाँव के अगल बगल भ्रमणशील रहकर पुलिस बल की गतिविधि पर निगरानी रख रहे है. इस सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) चाईबासा के नेतृत्व में CRPF 193F BN, CRPF 174 BN, झारखंड जगुआर बी०डी०डी०एस० टीम एवं जिला पुलिस के सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित कर गौबुरू के आस पास छापामारी किया गया.

छापामारी के क्रम में गौबुरु गाँव से (01) जयसिंह अंगरिया उर्फ राउतु अंगरिया (02) मदन अंगरिया (03) अभिषेक हांसदा उर्फ मटलू उर्फ चौड़े (04) सुकलाल बानरा उर्फ चाड़ा, (05) मोने तियु सभी जिला- पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा पकड़ाये. इनके बदन की तालाशी लेने से संदिग्ध वस्तु बरामद हुआ. इनसे पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग प्रतिबंधित भा०क०पा० माओवादी के साथ पुलिस बल को क्षति पहुँचाने के लिए गौबुरु के जंगल में कई जगह पर आई०ई०डी० लगाये है हमलोगों को गांव में भ्रमणशील रहकर पुलिस की गतिविधि पर निगरानी रखने का काम है तथा पुलिस की आने की सूचना नक्सली को देते है. पकड़ाये पांचों व्यक्तियों का स्वीकारोक्ति व्यान लिया गया.

पाँचों व्यक्ति ने आगे बताये कि भा०क०पा० माओवादी के सक्रीय सदस्य (1) अश्विन (2) सुशांत (3) अपटन दा के दस्ता के सदस्यों के साथ मिलकर ये लोग पुलिस बल को क्षति पहुँचाने के लिए गौबुरू के आस पास के जंगल में जगह जगह पर कई आई०ई०डी० लगाए है. आई०ई०डी० लगाए हुए स्थान से बरामद करा सकते है. इनके स्वीकारोक्ति ब्यान के निशानदेही स्थान पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ओपरेशन चलाया गया.

ये हुआ बरामद –
इनके निशानदेही स्थान पर (1) दो (02) केन प्रेशर आई०ई०डी०, सिरिंज मैकानिज्म, प्रत्येक का वजन करीब 2-3 केजी,
(2) दो केन प्रेशर आई०ई०डी०, सिरिंज मैकानिज्म, प्रत्येक का वजन करीब 4-5 केजी,
(3) एक (01) पाईप आई०ई०डी० (क्लेमोर बम) कमाण्ड मैकानिज्म लम्बाई करीब 03 फीट चौड़ाई 04 इंच
(4) दो (02) कैन प्रेशर आई०ई०डी०, सिरिंज मैकानिज्म, प्रत्येक का वजन करीब 4-5 केजी बरामद हुआ.

सुरक्षा की दृष्टीकोण से झारखंड जगुआर बी०डी०डी०एस० टीम के द्वारा सुरक्षित विनष्ट किया गया. पकड़ाए व्यक्ति में से मोने ने बताया कि विगत वर्ष झीलरूयां में हुए पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के बॉडीगार्ड की हत्या और उनके हथियार लूट काण्ड में एवं मोने, सुखलाल बानरा उर्फ चाड़ा एवं अभिषेख हाँसदा उर्फ चौड़े ये तीनों बलजोड़िया, मेरलगाड़ा मैगजीन लूट काण्ड में भी शामिल थे. गिरफ्तार सभी पाँच अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

अपराधिक इतिहास:
(1) गोईलकेरा थाना काण्ड सं0- 01/22 दिनांक 05.01.2022 धारा 147/148/149/120B /121/121()/302/ 307/333/353/ 395/396/ 397 भा0द0वि0 27 आर्म्स एक्ट, 17 CLA Act, 16/18/20/38/39 UAPA Act

(2) गुवा (जामदा) थाना काण्ड सं0- 10/23, दिनांक 31.03.2023 धारा 342/395 भा0द0वि०, 17 CLA Act, 10/13. UAPA Act

(3) टोन्टो थाना काण्ड सं0- 30/23 दिनांक 11.06.2023 धारा 307/34 भा0द0वि0 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, [10/13 UAPA ACT, 17 CLA Act

(4) टोन्टो थाना काण्ड सं0- 33/23 दिनांक 28.06.2023 धारा 147/148/149/307/353/1208 भा0द0वि० विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 10/13 UAPA Act

(5) टोन्टी थाना काण्ड सं0- 40/23 दिनांक 07.08.2023 धारा 143/120 B / भा0द0वि0 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 CLA Act, एवं 10/13 UAPA Act

जप्त सामान की विवरणीः-
पीला रंग का प्लास्टिक पोउच के अंदर (1) लाल रंग का बम का सर्किट चेक करने वाला (कन्टिनियूटि टेस्टर) एक पीस

(02) छोटा कागज पुर्जा जिसमें रुता-3 लिखा हुआ, माईन चाईजर, तार बल्ब, टेस्टर- माचिस, बैटरी- असंगर, याकी टाकी घड़ी, डेटोनेटर-बीडी, टेप-सिलिंग, किलिप-बोर्ड, चैलेंजर बोतल, रुपया रुमाल एवं पिछे तरफ वॉकी-टॉकी नं0- 1) 17/21, 2) [2/11, 3) 5/32, 4) 7/23, 5) 15/3, 6) 20/16 लिखा हुआ,

(03) छोटा कागज का पुर्जा जिसमें कार्बन 2 पॉकेट, लिखा हुआ,

(04) छोटा कागज का पुर्जा जिसमें जुता के लिए 8000, लिखा हुआ

(05) छोटा कागज का पुर्जा जिसमें जुता के लिए 7000 रु० लिखा हुआ,

(06) छोटा कागज का पुर्जा जिसमें पैरागन कम्पनी का सैंडल 7 नं० 2 जोड़ा, 6 नं0 2 जोड़ा, 5 नं0 2 जोड़ा, 4 नं0 2 जोड़ा, 8 नं0 2 जोड़ा, छाता बड़ा साईज का 6 पीस लिखा हुआ एवं विनष्टीकरण के पश्चात आई०ई०डी० के अवशेष

इसे भी पढ़ें :-http://धनबाद : वासेपुर में दुकानदार पर फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version