Chaibasa :- नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से आखिरकार पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं के इशारे पर विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले एवं संगठन के आधा दर्जन सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को आसूचना मिली थी, इसी आसूचना के सत्यापन के लिए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कमाण्डर को विस्फोटक सामग्री पहुँचाने वाले भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. इस टीम के सदस्यों ने संदेह होने पर बारीपोखरी जाने वाले सड़क पर नाकाबंदी कर बोंज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम दौड़ाकर पकड़ा गया. पकड़े गये प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्य के पास से पुलिस को लक्षित कर विष्फोट किये जाने वाले IED ब्लास्ट के लिए प्रयुक्त दो (02) डेटोनेटर एवं दो (02) जिलेटिन बरामद किया गया.

इसके निशानदेही के आधार पर इसके अन्य सहयोगी 1. डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज 2. तुरी देवगम 3. पालसिंह हेम्ब्रम को भी आईडी ब्लास्ट हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले डेटोनेटर और जिलेटिन के साथ गिरफ्तार किया गया. डेटोनेटर एवं जिलेटिन के साथ पकड़े गये. चारों व्यक्तियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया गया कि ये प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य है एवं भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व / कमाण्डर के निर्देशानुसार उन्हें विस्फोटक सामग्री पहुँचाते हैं.

एक अन्य आसूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम, चाईबास के द्वारा गठित टीम द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगड़ाहातु में छापामारी कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा भाकपा माओवादी के मिलिसिमा कमाण्डर (1) दामु कोड़ा उर्फ जुड्डु कोड़ा (2) बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार माओदियों द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किये कि वे 12.02.2023 को टोन्टों थाना क्षेत्र के चिरुईइकीर टोला में सड़क निर्माण में लगे वाहन को तेल छिड़कर जलाने एवं जनवरी में 2022 में तुम्बाहाका जंगल में, दिसम्बर 2022 को रेंगड़ाहातु के कोचाबाद जंगल में एवं जून 2021 में रँगड़ाहातु के सिमी लोहार गौरुवांग जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ में दस्ता के सदस्यों के साथ शामिल है.

गिरफ्तार माओवादियों का विवरण:-
1. बॉज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम, पिता काटे हेम्ब्रम, सा०- तुम्बाहाका
2. डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज पिता जयपाल हेम्ब्रम, सा०- तुम्बाहाका
3. तुरी देवगम, पिता- मांगता देवगम, सा0- सारजोमबुरु
4. पालसिंह हेम्ब्रम, पिता कयरा हेम्ब्रम, सा० तुम्बाहाका
5. दामु कोड़ा उर्फ जुडु कोड़ा, उम्र 35 वर्ष, पिता- श्रीधर कोड़ा, सा०- रेंगडाहातु, टोला मुंडासाई
6. बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता शितल उर्फ बेहरा कोड़ा, दोनों सा0- रेंगड़ाहातु टोला मुण्डा साई, सभी थाना- टोन्टों, जिला- प० सिंहभूम

जप्त सामान का विवरण:-
1. डेटोनेटर 05 अदद्
2. जिलेटिन 05 अदद्
3. मोटरसाइकिल- 1

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version