Chaibasa (चाईबासा): पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश पर बुधवार शाम को मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव के नेतृत्व में पुलिस और सड़क सुरक्षा समिति ने विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान करीब 20 वाहन को पकड़ कर चालान काटा गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : 116 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
मुफस्सिल थाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि सरायकेला मोड़ और थाना के सामने एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान हेलमेट, ट्रिपल लोड, शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया गया. वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया बाइक चलाने वाले इधर-उधर अपने रास्ता बदलकर लोग भागते दिखे. थाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा. उन्होंने दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट पहने बिना दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो कार्रवाई होगी. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस और सशस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : बादुड़ी गांव के पास हाइवा से टकराकर बाइक चालक की मौत, चाईबासा-टाटा मार्ग 14 घंटे रहा जाम