Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को एक बार फिर सफलता मिली है. जिले के गोइलकेरा व टोटों थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में बनाए गए नक्सली कैंप को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. 

इसे भी पढ़े:-

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टोंटो थाना क्षेत्र से आईडी बम लगाने वाले पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार

 

जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा और टोटों थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र के तिलायवेडा और सरजोमबुरु आस पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा अस्थाई कैंप बनाया था. जिसमें 15 नक्सलियों के रुकने की व्यवस्था की गई थी. पुलिस ने उस कैंप को ध्वस्त कर दिया. कैंप में कुछ नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुएं और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है. 

 

 

बता दें कि कोल्हान जंगल में बड़े माओवादी नेता सक्रिय हैं. जिनकी तलाश में सुरक्षाबल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं.

 

कुछ दिनों पूर्व ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कैंप ध्वस्त किया था. जंहा से कई सामग्रियां भी बरामद की गई थी. 

 

 

जब्त सामान का सूची :- 

नक्सली हरी वर्दी-1, नक्सली लाल झंडा-1, 9v बैटरी-8, ड्यूरासेल बैटरी-14, बैटरी-2, ब्लैक वायर-12 फीट, सिरिज 10 पीसी, दवा (सेलाइन, सिरप, मूव स्प्रे आदि), जूते चप्पल-3 जोडे 10. बर्तन, खुदाई का औजार, कपड़ा और प्लास्टिक बैग, अन्य दैनिक उपयोग के सामान.

http://चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टोंटो थाना क्षेत्र से आईडी बम लगाने वाले पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version