Chaibasa (चाईबासा) : नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे छिपाए 34,99,000 /- (चौंतीस लाख निन्यानबे हजार) रूपये नकद राशि बरामद किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 35 लाख रुपए की रकम बरामद की, जिसे नक्सलियों ने इलाके में डंप किया था.

पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाए थे 30 आईडी, जवानों ने बरामद कर किया नष्ट
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों के विरूद्ध सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के कराईकेला थानान्तर्गत जंगल पहाडी क्षेत्र में अवैध रूप से वसूले गये लेवी के रूप संग्रहित रूपया को छुपाकर रखा गया है, जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस (चाईबासा पुलिस), झारखण्ड जगुआर, एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN. के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए दिनांक-27.07.2025 को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के कराईकेला थानान्तर्गत जंगल पहाडी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारम्भ किया गया.
आर्थिक स्त्रोतो पर करारा प्रहार
संयुक्त अभियान दल के द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान दिनांक-27.07.2025 को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के कराईकेला थानान्तर्गत नवादा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा अवैध रूप से वसूले गये लेवी के रूप संग्रहित 34,99,000/- (चौंतीस लाख निन्यानबे हजार) रूपया बरामद किया गया है. उनके आर्थिक स्त्रोतो पर करारा प्रहार झारखण्ड पुलिस के द्वारा किया गया है इस संबंध में अग्रतर कारवाई की जा रही हैं.
इसके लिए रखे थे पैसे
उन्होंने बताया कि बरामद नकद राशि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ जमीनी सुरंग बिछाने, हथियार एवं विस्फोटक खरीदने के लिए रखा गया था.
विगत दिनों बरामद किए थे 80 IED
विगत दिनों में पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला अन्तर्गत विभिन्न जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाये गये लगभग 80 I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया.