Chaibasa:- पंचायत चुनाव 2022, मतपत्रों में गड़बड़ी एवं अन्य कारणों से निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला, हजारीबाग, चतरा, गढवा, गोड्डा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा, प.सिहभूम के 28 बूथों पर पुर्नमतदान का फैसला लिया गया है, पुर्नमतदान 16 मई को सुबह सात बजे से होगा.

पश्चिम सिंहभूम की बात करें तो जिले के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत 4 बूथों में जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया पद के लिए एवं गोइलकेरा के दलकी स्थित मतदान केंद्र संख्या 44 पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान करवाया जाएगा. इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम चरण के चुनाव अंतर्गत अधिसूचित पर्यवेक्षक एवं निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा पीठासीन डायरी अवलोकन के उपरांत प्रखंड बंदगांव में 61.40%, गोइलकेरा में 61.69%, सोनुआ में 63.63% व प्रखंड चक्रधरपुर में 61.57% वोटिंग दर्ज की गई है.

 

उन्होंने बताया कि अवलोकन के दौरान पर्यवेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा 4 बूथ जिसमें चक्रधरपुर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 278, 279, 280 पर जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया पद के लिए एवं गोइलकेरा के दलकी स्थित मतदान केंद्र संख्या 44 पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान की सिफारिश किया गया है। जिसे राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा स्वीकृत करते हुए स्थल परिवर्तित मतदान केंद्र पर आगामी दिवस 16 मई 2022 को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान करवाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version