Chaibasa :- 30वीं एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग बुधवार 11 अक्तुबर से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बी-डिविजन लीग के सारे मैच ग्रुप लीग के आधार पर टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :- 12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, संत जेवियर्स को पराजित कर इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर बना चैंपियन


जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि बी-डिविजन लीग के सारे मैच तीस-तीस ओवरों के होंगे तथा क्रिकेट के नियमानुसार एक गेंदबाज़ छः ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग में भाग लेने वाले सभी सोलह टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप लीग की समाप्ति के बाद प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि ग्रुप लीग मुकाबले के कुल 24 मैच 11 अक्तुबर से प्रारंभ होकर 16 नबंबर तक चलेंगे जबकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले 18 से 24 नबंबर तक खेले जाएंगे। बी-डिविजन के दोनों सेमी फाईनल मैच क्रमशः 26 एवं 27 नबंबर को तथा फाईनल मुकाबला 29 नबंबर को खेला जाएगा।


जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार उद्घाटन मैच में 11 अक्तुबर को शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर का मुकाबला चाईबासा के फेनेटिक क्लब से, 12 अक्तुबर को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से, 13 अक्तुबर को लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला राइवल क्रिकेट क्लव गुवा से तथा 14 अक्तुबर को मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब का मुकाबला लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से होगा।


इसी तरह 15 अक्तुबर को प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से तथा 16 अक्तुबर को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब से होगा।


मैदान एवं विकेट की जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि आउट फील्ड का काम पूरा हो चुका है तथा विकेट का कार्य अपने अंतिम चरण में है। कल तक सेंटर के दोनों विकेट मैच के लिए तैयार हो जाएंगे। विकेट पर घास रहने के कारण यह शुरू के कुछ मैचों में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकता है वहीं हरे भरे आउटफील्ड में खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण दिखाने का अवसर मिलेगा।


महासचिव ने बताया कि बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में कुल ग्यारह कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं और जिला क्रिकेट लीग के तीस बर्षों के इतिहास में पहली बार सारे मैच सी सी टी बी कैमरे की निगरानी में होंगे। यही नहीं जिला क्रिकेट संघ ने इस बार मैच के अंपायरों एवं स्कोरर तथा मैच अॉफिसियल को बेहतर संचार माध्यम के लिए वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराया है।

http://पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा संपन्न

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version