Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कल से 31वीं एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल छः टीमें हिस्सा लेगी।

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ से कुल 22 टीमें निबंधित हैं। इनमें प्रदर्शन के आधार पर टॉप के छः टीमों को ए-डिवीजन में जबकि शेष सोलह टीमों को बी-डिविजन में रखा गया है। प्रत्येक बर्ष बी-डिविजन में चैंपियन रहने वाली टीम अगले सत्र में ए-डिवीजन में शामिल हो जाती है जबकि ए-डिवीजन में सबसे नीचले पायदान पर रहनेवाली टीम अवनत होकर बी-डिविजन में उतर जाती है। प्रोमोशन और रेलेगेशन का ये चक्र हर बर्ष चलता है और इससे टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहती है।

इस सत्र में ए-डिवीजन में भाग लेने वाली टीमों में गत सत्र की विजेता टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा, उपविजेता टीम सेरसा चक्रधरपुर, एम० सी० सी० चाईबासा, लारसन क्लब चाईबासा, चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी एवं बी-डिविजन से प्रोन्नत होकर ए-डिवीजन में आई मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब शामिल हैं। ओपन लीग आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता का पहला मैच गत वर्ष की विजेता टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा एवं मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के बीच कल दिनांक 4 दिसंबर को प्रातः 9:30 बजे से होगा। इसी प्रकार 5 दिसंबर को यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब का मुकाबला लारसन क्लब से, 6 दिसंबर को लारसन क्लब का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से एवं 7 दिसंबर को सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से होगा।

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कुल पंद्रह लीग मैच खेले जाएंगे। लीग मैच की समाप्ति के बाद शीर्ष पर रहनेवाली दो टीमों के बीच फाईनल मैच स्वर्गीय सीता राम रूंगटा जी की जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर शुक्रवार को खेला जाएगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version