Chaibasa (चाईबासा) : अमला टोला वार्ड संख्या-19 स्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में मंगलवार को एसआर रूंगटा ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों के बीच स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय में नामांकित सभी 450 विद्यार्थियों के लिए स्वेटर उपलब्ध कराए गए हैं।
Chaibasa News: 40 लाख रुपये की अवैध वसूली मामले में तीन शिक्षक निलंबित, विभागीय जांच में तेजी

कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त (DDC) संदीप कुमार मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) प्रवीण कुमार और क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सदर चाईबासा, राजेश कुमार पासवान भी मंच पर मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा वर्ग 1 से वर्ग 8 तक के पाँच-पाँच बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से स्वेटर प्रदान किए गए। शेष विद्यार्थियों के बीच स्वेटर का वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं सहयोग से विद्यालय लगातार उन्नति कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्वेटर वितरण का यह आयोजन पिछले आठ वर्षों से सफलतापूर्वक जारी है और इसके लिए उन्होंने एस० आर० रूंगटा ग्रुप का आभार व्यक्त किया।
जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से विद्यालय में अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शिक्षा विभाग आगे भी विद्यालय को हर संभव समर्थन प्रदान करेगा।

मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सरकारी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और ऐसे विद्यालयों की चुनौतियों से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक के अनुरोध पर विद्यालय के मरम्मतिकरण हेतु जिला प्रशासन ने लगभग 19 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है तथा संबंधित कार्य की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। शीघ्र ही मरम्मतिकरण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए एस० आर० रूंगटा ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व विद्यालय की शिक्षिकाओं—गीतांजली महतो, सुसाना पुरती एवं सरिता सिंह कुंटिया—ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर मिनाक्षी सहाय, वंदना प्रधान एवं सरिता सिंह कुंटिया ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया।
http://चाईबासा 32वीं एस० आर० रूंगटा ए-डिवीजन लीग 2025-26 रोमांचक मुकाबले में लारसन क्लब ने 5 रनों से चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी पर दर्ज की जीत
Like this:
Like Loading...