Chaibasa :- जिले के कुमारडुंगी प्रखंड के अंधारी के पांडुसाई टोला में निर्माणधीन कच्ची दीवार गिर गई. घर के आंगन में गहरी नींद में सो रहे दो बच्चों दीवार के मलवे में दबकर मौत हो गई. इस घटना में अन्य दो बच्चों के साथ एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं. घटना बुधवार की रात 10.30 की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें :- कुमारडूंगी में वज्रपात की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
गांव के लगभग आधा दर्जन बच्चे सभी एक साथ भोजन करने के बाद खेलते-खेलते देवानंद पान के घर के आंगन में सो गये थे. रात को निर्माणाधीन दीवार अचानक से बच्चों के पर गिर गई. आनन-फानन में देवानंद पान ने चार बच्चों को खिंचकर मलवे से बाहर निकाला, जबकि दो बच्चे 8 वर्षीय शिवा पान व 7 वर्षीय मुन्ना पान वहीं दब गए. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं.
घटना की जानकारी देते हुए घर के मालिक और मृतकों के चाचा देवानंद पान ने बताया कि वह बुधवार की रात अपने घर के आंगन में अपने बच्चे, अपने छोटे भाई ओनामानो का पुत्र सात वर्षीय मुन्ना पान, दूसरे भाई जगदीश पान का 8 वर्षीय पुत्र शिवा पान के साथ सोए हुए थे. अचानक रात 10:30 बजे उनके घर की निर्माणाधीन चाहरदीवारी की कच्ची दीवाल उन सबो के ऊपर गिर पड़ी. जिससे वहां सोए सभी लोग उसमे दब गए. दीवार गिरने पर घर वाले और आस पड़ोस के लोगों ने आकर किसी तरह उन लोगो को मलवे से बाहर निकाला.
उसके बाद 108 एम्बुलेंस को खबर किया गया और उससे उन लोगों को कुमारडुंगी सीएचसी ले जाया गया. जंहा उपस्थित डाक्टर ने शिवा पान को मृत घोषित कर दिया. वही मुन्ना पान को चाईबासा रेफर कर दिया गया. चाईबासा सदर अस्पताल मे मुन्ना पान को मृत घोषित कर दिया गया. देवानंद ने बताया कि इस हादसे मे उसे उसके दो बच्चों को भी चोटे आयीं. कुमारडुंगी सीएचसी मे उनकी चिकित्सा कि गयी. तीनो अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.