Chaibasa (चाईबासा): चाईबासा पुलिस ने छापेमारी कर 116 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur arrest in brown sugar:आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से रांची और गुमला के युवक ब्राउन शुगर खरीदते गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासा टोंटो निवासी अविनाश गोप उर्फ हवड़ी और सदर थाना क्षेत्र के बड़ा नीमडीह निवासी विशाल साव शामिल है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि बासा टोंटो और बड़ा नीमडीह क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री की सूचना थी. एसपी के निर्देशानुसार पर एक छापामारी टीम गठित की गयी.

हेड क्वार्टर डीएसपी शिवेंद्र के नेतृत्व में सुबह मुफस्सिल थाना और सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान बड़ा नीमड़ीह से विशाल साव और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासा टोंटो से अविनाश गोप उर्फ हवड़ी को 116 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अविनाश गोप इसके पूर्व भी ब्राउन शुगर मामले में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें : Adityapur police peace committee meeting: आदित्यपुर थाना शांति समिति बैठक में ब्राउन शुगर व महिला सुरक्षा का मुद्दा रहा हावी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version