Chaibasa:- झारखंड युवा सदन और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी रांची के तत्वावधान में 14 से 16 मई के बीच होने वाले कार्यक्रम में चाईबासा के दो युवकों का चयन हुआ है. चाईबासा से एक संघ के स्वयंसेवक शुभम कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता हर्ष रवानी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
झारखंड युवा सदन का आगाज हो चुका है इसका उद्देश्य राज्य के कोने कोने से युवाओ को एक मंच पर लाकर राजनीति के बारे में प्रेरित करना है. यह एक सामाजिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के लोगों के अंदर छुपे हुए नेतृत्व क्षमता को परखना और निखारना है. विगत दो वर्षों से युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन रांची में किया जा रहा है. यह एक ऐसा मंच है, जहाँ झारखंड के प्रत्येक विधानसभा से 2 युवाओं का चयन कर सदन में आमंत्रित तीन राउंड की प्रक्रिया के बाद चयन किया जाता है. जिसके बाद उन्हें लोकतंत्र व राजनीतिक क्रियाकलापों के बारे मे समझाया जाता है. साथ ही साथ विधायिका से जुड़े गुण भी सिखाये जाते है. युवा भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन के मंच पर रखकर समाधान निकालने का प्रयास करते है.
इस बार यह कार्यक्रम युवा सदन और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी रांची के तत्वावधान में 14 से 16 मई के बीच होने जा रही है. चाईबासा से एक संघ के स्वयंसेवक शुभम कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता हर्ष रवानी का चयन हुआ है.
शुभम का चयन चाईबासा विधानसभा सीट से हुआ है. उनकी शिक्षा राजनीतिक विज्ञान में है, वर्तमान में jssc और jpsc की परीक्षा की तैयारी कर रहें है.साथ ही संघ के साकची नगर के महावियालीन विद्यार्थी कार्य प्रमुख के दायित्व में है. बाल काल से अबतक संघ के विभिन्न दायित्व का निर्वाह कर चुके हैं. जिसके लिए वे स्वयं को सौभाग्यशाली समझ और संघ के संस्कारों का प्रवाह युवासदन में करेंगे.
हर्ष रवानी का चयन मनोहरपुर विधानसभा सीट से हुआ है एवं उन्होंने अपनी पढ़ाई में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में की है और राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रमुख पदों पर रहकर कार्य कर चुके हैं.