Chaibasa – कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विगत दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रांगण में प्रवेश के लिए परिचय पत्र अनिवार्यता तथा समस्या से संबंधित पदाधिकारियों से मिलने हेतु ईमेल करने की सूचना प्रसारित की गई थी।

इस सूचना का छात्र संघ पुरजोर विरोध किया है और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग के साथ चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रसारित किए गए सूचना को 3 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय वापस लें अन्यथा कोल्हान विश्वविद्यालय को तालाबंदी करने के लिए तैयार रहें।

कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध माहाकुड़ ने कहा कि विगत 9 मई के आंदोलन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह सूचना को वापस एवं परिचय पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने की लिखित आश्वासन दिया था। परंतु अभी भी विश्वविद्यालय प्रशासन उपरोक्त मांगों एवं इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द छात्रों की जायज मांगों को सकारात्मक पहल करते हुए पूरा करने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य करें।
पीजी विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिलवा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लिखित आश्वासन को हल्के में ले रहे छात्र-छात्राओं में अपनी मूलभूत सुविधा तो मांगों को लेकर काफी आक्रोश है। अतः विश्वविद्यालय प्रशासन उग्र आंदोलन से निपटने के लिए तैयार रहें।

टाटा कॉलेज छात्रसंघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा ने कहा की कोल्हान विश्वविद्यालय के तमाम छात्र छात्राओं के साथ अन्याय हो रहा है और उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपरोक्त हमारी मांगों पर 3 दिनों के अंदर अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ठोस निर्णय नहीं लेती है। तो हम सभी छात्र समुदाय उग्र आंदोलन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को तालाबंदी करने को बाध्य होंगे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version