Chaibasa:- टोन्टो प्रखंड अंतर्गत रामपोसी गाँव को दूसरे पंचायत मे शामिल करने से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीण ने उपायुक्त को पत्र लिखकर विरोध जताते हुए कहा की रामपोसी नीमडीह पंचायत के अंतर्गत आने वाला गाँव है फिर इसे दूसरे पंचायत मे शामिल क्यों किया गया है। इस पंचायत चुनाव मे रामपोसी को बामेबासा किया गया है, जो की गलत है एवं इस पर ग्रामीणों ने कड़ा आपत्ति जताते हुए कहा की अगर हमलोग दूसरे पंचायत के प्रतिनिधि को वोट देंगे तो मेरे गाँव के विकास का क्या और कैसे होगा। वही ग्रामीणों ने बैठक के माध्यम से कहा कि अगर रामपोसी गाँव नीमडीह पंचायत मे शामिल नहीं हुआ तो इस बार पंचायत चुनाव मे वोट बहिष्कार करने का निर्यण लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ झारखण्ड उच्च न्ययालय रांची मे याचिका दायर करने का निर्यण लिया गया। वही ग्रामीणों ने रामपोसी गाँव को नीमडीह पंचायत मे शामिल करने का प्रशासन से आग्रह किया है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version