Chaibasa :- लायंस क्लब चाईबासा एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या के संयुक्त तत् वधान एवं एस आर रूंगटा ग्रुप द्वारा प्रायोजित वार्षिक रोड शो कार्यक्रम राहगीरी 2.O का आयोजन रविवार को कोर्ट रोड पर किया गया। कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू होकर 11 तक चला।

इसे भी पढ़े:-

लायंस क्लब चाईबासा एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या का संयुक्त पदस्थापना समारोह संपन्न

 

जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ-साथ बच्चे एवं आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह की कड़ाके की ठण्ड भी लोगों के जोश को कम नहीं कर पाई। इस राहगीरी में विभिन्न कार्यक्रम एवं खेलकूद मुख्यतः रोल बॉल, गली क्रिकेट, योगा, बास्केट बॉल, आर्चरी, जिम, लूडो, चैस, पॉटरी, डांस, बैडमिंटन आदि का आयोजन किया गया। 

इसमें बच्चे के साथ-साथ ही सभी उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। साथ ही आए आए लोगों के मुक्त स्वास्थ जांच की व्यवस्था की गई थी।

लोगों के खाने पीने के कई सारे स्टॉल की व्यवस्था थी। जिसमें कचोरी जलेबी केक पेस्ट्री चाय कॉफी आदि उपलब्ध थे।

 

 

जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खालको, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, समाजसेवी एवं उद्योगपति मुकुंद रुंगटा मुख्य रूप से उपस्थित होकर लोगो के उत्साहवर्धन किया।

इन सब के बीच बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकारी और स्केटिंग की जबरदस्त नुमाइश की गई। विशेष मेहमानों ने मुक्त कंठ से बच्चों की विशेष सरहाना की कार्यक्रम संयोजक कुणाल सराफ एवं शालिनी सराफ ने बताया कि पिछले बार की तुलना में इस बार कार्यक्रम मे आए मेहमानों की संख्या में में काफी वृद्धि हुई है।

 

 

 लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं लायंस क्लब लावण्या की अध्यक्षा पिंकी अग्रवाल के साथ समस्त लायंस परिवार के सदस्यों का उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ।

http://लायंस क्लब चाईबासा एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या का संयुक्त पदस्थापना समारोह संपन्न

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version