Chaibasa : नेपाल में आयोजित भारत-इंडो अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर गांव लौटने पर कबड्डी कोऑर्डिनेटर जयंती देवगम का मतकमहातु में स्वागत किया गया. स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में मतकमहातु की रहनेवाली जयंती देवगम ने बतौर कबड्डी कोऑर्डिनेटर हिस्सा लिया था. तीन दिनों तक चली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की कबड्डी टीम भी शामिल हुई थी.

इसे भी पढ़ें :- चीन में दौड़ेगी चाईबासा की बेटी बसंती, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हुआ चयन

मतकमहातु की पंचायत समिति सदस्य मंजू देवगम की अगुवाई में ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर जयंती देवगम का स्वागत किया. इस मौके पर मंजू देवगम ने कहा कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेना हमारे गांव के लिये गर्व की बात है. जयंती देवगम ने अपनी खेल प्रतिभा से गांव का नाम रोशन किया है. आशा है इससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे और खेलों में गांव-शहर का नाम रोशन करेंगे.

इस मौके पर युवा नेता चाहत देवगम, सामाजिक कार्यकर्ता संध्या देवगम, मानकी देवगम, अमित नाग, देवाशीष पिंगुवा, किस्मत जामुदा, तुराम बारी, मनीष सावैयां, साधु तिरिया समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

http://Saraikela court decision: तबरेज अंसारी मौत के मामले के 10 आरोपियों को 10 साल की सजा, 15 हज़ार जुर्माना

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version