Chaibasa : चाईबासा की बेटी निकिता सुल्तानिया को राउरकेला स्थित बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ओडिशा के दसवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े:-

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ IIT-ISM धनबाद के 46वें दीक्षांत समारोह होंगे शामिल

 

 अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया और बेला सुल्तानिया की बहु निकिता को ओडिशा प्रांत के राज्यपाल रघुबर दास जी के द्वारा स्वर्ण पदक दिया गया। 

 

निकिता को बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ओडिशा के एमबीए कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक दिया गया है।

 

 

बालंगीर निवासी श्री वैद्यनाथ अग्रवाल और श्रीमती ममता अग्रवाल की सुपुत्री निकिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बालंगिर से प्राप्त कि और उवोध्या कॉलेज से ग्रेजुएशन कर, MBA करने के लिए BITTM कॉलेज भुवनेश्वर आई। यहां अपने पूरे यूनिवर्सिटी में सबसे उत्तीर्ण अंक प्राप्त किए।

निकिता की शादी चाईबासा निवासी हर्ष सुल्तानिया से वर्ष 2020 में हुई, हर्ष सुल्तानिया भी IBS, हैदराबाद से MBA में रजक पदक के विजेता रह चुके हैं। वर्तमान में निकिता और हर्ष होटल सैफरन सूट्स के प्रबंधन में अपना योगदान दे रहे हैं।

http://उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ IIT-ISM धनबाद के 46वें दीक्षांत समारोह होंगे शामिल

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version