Chaibasa:- आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 13 से 16 जनवरी तक होने वाली 5 वीं किड्स अंडर-9 मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, सिकुरसाई, चाईबासा की दो तीरंदाज बच्चियां झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस चैंपियनशिप के लिए चाईबासा की बेटियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने के बाद झारखंड के प्रतिनिधित्व करने का चयन किया गया है.

जिसमें तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, सिकुरसाई, चाईबासा के दो तीरंदाज रितिका बिरूली, इंडियन राउण्ड वर्ग मे और परीधि राठौर, रिकर्व राउण्ड वर्ग से झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. ज्ञात हो कि विगत 18 दिसम्बर 2022 को जेआरडी स्पोर्ट्स कांपलेक्स, जमशेदपुर मे आयोजित सलेक्शन ट्रायल मे झारखण्ड तीरंदाजी टीम मे चयन हुए थे. साथ ही 13वें एनटीपीसी अंडर -14 नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप विजयवाड़ा में आयोजित हुआ है. जिसमें केन्द्र के सहायक प्रशिक्षक शैलेन्द्र सावैयां को झारखंड तीरंदाजी टीम का मैनेजर नियुक्त किया है. इन सबों के झारखंड टीम मे चयन होने पर केन्द्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाडे़या, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकू, सलाहकार तेज नारायण देवगम, सिध्दार्थ पाडे़या, सचिव सह प्रशिक्षक श्री महर्षि महेन्द्र सिंकू, सीता पाडे़या, रानी देवगम, हीरामनी देवगम ,सुमित सिंकू, रमेश जेराई एवं सुरेन्द्र गोप इंडियन आर्मी आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version