Chaibasa :- सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी चुनाव लड़े या मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इन सब पर मोदी सरकार की 10 साल की गारंटी भारी पड़ेगी, यह कहना है सिंहभूम लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का.

इसे भी पढ़े : Adityapur Bjp geeta koda Nomination: गीता कोड़ा के नामांकन में आदित्यपुर से सैकड़ो भाजपाई ढोल- नगाड़े के साथ चाईबासा रवाना

लोकसभा चुनाव में सिंहभूम से एनडीए उम्मीदवार गीता कोड़ा ने चाईबासा स्थित गांधी मैदान से रोड शो निकालकर कलेक्टोरेट पहुंची और नामांकन दाखिल किया. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के समक्ष गीता कोड़ा ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. गीता कोड के नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, जेबी तुविद, गीता बलमुचू, जिलाध्यक्ष संजू पांडे मौजूद रहे.

नॉमिनेशन दाखिल करने जाती भाजपा प्रत्याशी

निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी के समक्ष पर्चा दाखिल करने के बाद करने के बाद गीता कोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा की चुनावी एलान-ए-जंग अब शुरू हुआ है. अब पूरी तरह खुलकर चुनावी मैदान में डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं. एक सवाल के जवाब में गीता कोड़ा ने कहा कि सिंहभूम सीट से जोबा माझी चुनाव लड़े या चंपई सोरेन इन सब पर मोदी सरकार के 10 साल की गारंटी भारी रहेगी. कांग्रेस से जुड़े वोटरों के बिखराव होने पर भी गीता कोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर लोग उन्हें इस बार भी संसद में भेजने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें :- http://गीता कोड़ा ने जनता और गठबंधन का विश्वास तोड़ा – जोबा माझी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version