Chakardharpur. बंदगांव प्रखंड में हत्या का मामला सामना सामने आने के बाद सनसनी फैल गयी. यहां भरंडिया गांव के युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से मार डाला गया. उसकी पहचान हुडांगदा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गागराई के पुत्र रोहित राज गागराई के रूप में की गयी है. युवक का शव बंदगांव घाटी के नीचे एनएच-75 मार्ग के किनारे मिला है. घटना मंगलवार की है. वारदात के दो दिन बाद पुलिस ने शव को गुरुवार को मिला. पुलिस ने रोहित की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. कराईकेला के थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस ने बताया कि परिजनों से जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.

रोहित राज गागराई एक अप्रैल से लापता था. मंगलवार को वह नकटी साप्ताहिक हाट गया था. वहां से वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद से उसके परिजन काफी परेशान थे. पिता राजेश गागराई और मां लक्ष्मी गागराई अपने पुत्र रोहित की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे. पता नहीं चलने पर परिजनों ने कराइकेला थाना में बेटे की गुमशुदगी की जानकारी लिखित रूप से दी. खोजबीन के दौरान बुधवार को रोहित की बाइक, मास्क और चप्पल नकटी और भारंडिया के बीच बरामद की गयी. यहां खून के छींटे भी देखा गया था. पुलिस व परिजन बुधवार देर रात तक खोजबीन की. गुरुवार को फिर से रोहित की तलाश में पुलिस व परिजन उक्त स्थल के पास पहुंचे. खोजबीन के दौरान नकटी और भारंडिया के बीच एन एच 75 (ई) के समीप रोहित की लाश मिली. शव लहूलुहान हालत में पड़ा था. उसके शरीर पर जख्म के निशान थे.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि रोहित की धारदार हथियार से मारकर हत्या की गयी है. मृतक के पिता राजेश गागराई ने कहा कि मेरे पुत्र की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर दोषियों को जेल भेजे. वहीं पुलिस मामले को गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है.

जिला मुखिया संघ की कड़ी निंदा
पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखण्ड की मुखिया लक्ष्मी गागराई के बेटे की अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या के बाद जिला मुखिया संघ ने शोक और आक्रोश व्यक्त किया है। संघ ने प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी है. जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष हरिन तामसोय ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, यह हत्या लोकतंत्र के पहले पंक्ति के जनप्रतिनिधियों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास है. प्रशासन को अविलंब कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलानी चाहिए.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version