Chakradharpur. जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. मामला चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत में बिना सूचना दिये नहर का पानी छोड़ने का है. यहां जल संसाधन विभाग द्वारा अचानक पानी छोड़ दिये जाने से कृष्णापुर, लांडुपोदा, इंदकांटा समेत कई गांवों के किसानों के  खेतों में पानी घुस गया है. इससे सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. किसानों ने खेतों में उतरकर जल संसाधन विभाग के प्रति आक्रोश जताया. जल संसाधन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है. अब खेत में पानी घुसने से किसान तैयार धान की फसल की कटाई भी नहीं कर पा रहे हैं. कई खेतों में घुटने भर पानी भर गया है. ऐसे में धान की कटाई मुश्किल हो गयी है.
किसान बोले, जब पानी की जरूरत थी, तब नहीं दिया, अब अचानक भर दिये खेत, कर्ज लेकर लगायी थी फसल
आक्रोशित किसानों ने कहा कि कर्ज लेकर धान की खेती की थी. शनिवार को अचानक नहर में पानी छोड़ दिया गया है. जब खेत में पानी की जरूरत थी, तब नहर में पानी नहीं छोड़ा. अब जब धान की फसल पूरी तरह पककर तैयार है. धान कटनी शुरू हो गयी है, तब नहर में पानी छोड़ दिया गया. किसान क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर एनएच जाम करेंगे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version