Chakradharpur:- चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने इलेक्ट्रीकल जनरल विभाग में कार्यरत मोना बरूआ को कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया है। मोना बिरूआ ने महज 12 सौ रुपये खर्च कर बिजली बचाने वाली मशीन को बना कर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में लगाया है।

ट्रेन के जाने के साथ ही यह मशीन आटोमेटिक प्लेटफार्म में लगे आधे से अधिक एलइडी ट्यूबलाइट और पंखे को तुरंत बंद कर देता है और ट्रेन के आने पर पुन: लाइट और पंखे को चालू कर देता है। जिससे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में 70 प्रतिशत बिजली का संरक्षण हो रहा है। मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने बताया कि इस सिस्टम को बिलासपुर डिविजन में जब लगाया गया। तो रेलवे को एक लाख 80 हजार रुपये खर्च करने पड़े थे। लेकिन चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में इलेक्ट्रीकल जनरल विभाग में कार्यरत रेल कर्मी मोना बरुआ ने इसी सिस्टम को 12 सौ रुपये में बना कर स्टेशन में फिजूल की बिजली खपत रोक कर दिखाया है। मोना बरुआ ने चक्रधरपुर रेल मंडल के सिस्टम डेवेलप में खर्च होने वाले लाखों रुपये बचा दिए है। मोना बरुआ साऊथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी भी है। मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने कहा की ऐसे ही कर्मठ रेल कर्मियों से रेलवे प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version