1

Chakradharpur (चक्रधरपुर) : चक्रधरपुर स्थित श्री श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में आयोजित हो रहा है 42 वाँ वार्षिक ब्रम्होत्सव, तिरुपति बालाजी मंदिर के तर्ज पर पाँच दिनों तक पूजा अनुष्ठान हो रहा है. आज गरुड़ प्रतिष्ठा ध्वज आरोहम और सुदर्शन होमम यज्ञ हुआ.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur Rail Division: चक्रधरपुर के क्रू लॉबी के समक्ष लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर ने दो घंटे तक दिया धरना, कहा, रनिंग भत्ते में 25 प्रतिशत वृद्धि करे रेलवे

पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के चक्रधरपुर में स्थित श्री श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में पांच दिवसीय 42 वाँ वार्षिक ब्रम्होत्सव हो रहा है. इसमें तिरुपति वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर के तर्ज पर विभिन्न पूजा और अनुष्ठान हो रहे हैं. वार्षिक ब्रम्होत्सव में तिरुपति से आए पंडितों के समूह द्वारा विधि विधान से पूजा और अनुष्ठान कराए जा रहे हैं. आज मंदिर में गरुड़ प्रतिष्ठा ध्वज आरोहम और सुदर्शन होमम यज्ञ हुआ, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ आहुति दिया.

http://एक बार फिर से ब्राह्मण और पुजारी की भूमिका निभाएंगे अपने शहर चक्रधरपुर के रंगकर्मी दिनकर शर्मा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version