चांडिल (सरायकेला-खरसावां): लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान सोमवार की शाम शहरबेड़ा छठ घाट पर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य तेज धारा में बह गए।
इस घटना में 14 वर्षीय आर्यन यादव की मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय संजय सिंह का शव मंगलवार सुबह प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। तीसरे युवक 19 वर्षीय प्रतीक कुमार की खोज अब भी जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आर्यन नहाते समय अचानक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में संजय सिंह और प्रतीक भी पानी की तेज लहरों में बह गए। कुछ ही पलों में छठ पूजा का श्रद्धा भरा माहौल चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया।

घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त नितीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत रातोंरात मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल पर डेरा डालकर NDRF और स्थानीय गोताखोरों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। रातभर चली तलाश के बाद मंगलवार सुबह संजय सिंह का शव बरामद किया गया।
डीसी नितीश कुमार सिंह ने बताया कि जहां यह हादसा हुआ, वह स्थान पहले से ही डेंजर जोन घोषित था। इसके बावजूद श्रद्धालु उस जगह पहुंच गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए घाटों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली को और मजबूत करेगा।
इस हादसे ने जहां प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता को उजागर किया है, वहीं यह भी चेतावनी देता है कि धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा मानकों और जनजागरूकता की सख्त जरूरत है। श्रद्धा का यह पर्व अब प्रशासन के लिए एक गंभीर सीख छोड़ गया है।
http://Chandil Tragic accident: चांडिल में दर्दनाक हादसा : 407 वैन सहित खदान में समाए चालक की मौत

