चांडिल: चांडिल थाना के कपाली ओपी अंतर्गत शुक्रवार को रात में काड़ाधोरा तामुलिया से तीन सायबर ठगो को रंगे हाथे पुलिस ने जेवियर स्कूल के समीप एक मकान से धर दबोचा। 

इसे भी पढ़े:-

गिरिडीह : साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक दर्जन अपराधी, एक यूपी का भी शामिल, 19 मोबाइल बरामद, एसपी ने कहा जिले को मुक्त करने में लगी है पुलिस

 

शनिवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवार ने अपने कार्यालय में अयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि देर रात को सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो को सुचना मिली की तीन सायबर अपराधकर्मी की तामूलिया काड़ाधोरा से अपने गतिविधियों को अंजाम दे रही है । पुलिस अधीक्षक ने त्वरित एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापामारी का निर्देश दिया। निर्देशानुसार कपाली ओपी प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी करने गए दल जब उक्त मकान पर दस्तक दी उस समय वे तीनों अपराधी सायबर ठगी करने में लगे हुए थे। पुलिस को देखते ही वे तीनों भागने का प्रयास किया जिसे समय रहते पुलिस ने धर दबोचा। छापेमारी के दौरान उक्त स्थल से पुलिस ने कई मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, एक बैंक पासबुक, डायरी और 3860 रुपए नकद भी बरामद किया है। तीनों सायबर अपराधी में से एक नाबालिक है और इनमें से दो बिहार के शेखपुरा और एक नालंदा जिला से हैं।

http://गिरिडीह : साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक दर्जन अपराधी, एक यूपी का भी शामिल, 19 मोबाइल बरामद, एसपी ने कहा जिले को मुक्त करने में लगी है पुलिस

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version