Chandil: चांडिल थाना क्षेत्र  रसुनिया गांव में एक जंगली हाथी ने अहले सुबह ग्रामीण सामल मुर्मू को कुचलकर मार डाला. घटना गुरुवार की सुबह करीब अहले पांच बजे की बतया जा रहा है.

ये भी पढ़े:- Saraikela Elephant Attack: राजनगर में जंगली हाथी का तांडव , हाथी के हमले में एक की मौत, दो घायल, क्षेत्र में घूम रहे हाथी, ग्रामीण दहशत में

बताया जाता है की  धान खेत में मौजूद गजराज को गांव के लोग भाग रहे थे. इसी दौरान गजराज ने सामल मुर्मू को कुचलकर मार डाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गजराज ने करीब 100 मीटर दूर तक सामल मुर्मू को खदेड़कर उसे खेत में ही कुचलकर मार डाला.घटना की सूचना मिलने पर चांडिल फॉरेस्टर राधा रमन ठाकुर घटनास्थल पहुंचे और  मामले की छानबीन की तथा शव को आपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. वनपाल ने बताया कि मृतक के आश्रित को फिलहाल नगद 50 हजार रुपया तथा कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद बाकी के साढ़े तीन लाख रुपया दिए जाएंगे. इधर, घटना के बाद रसुनिया गांव में मातम पसरा हुआ है। वही  ग्रामीण वन विभाग ऊपर नाराजगी भी जाहिर कर रहे है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version