चांडिल: नववर्ष के पहले दिन चांडिल स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल फदलुगोड़ा काली मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार, नए साल का स्वागत माता काली की विशेष पूजा-अर्चना, भव्य हवन और भक्तिमय भजन-कीर्तन के साथ किया गया।
Elephant Attack in Chandil: जंगली हाथी का तांडव, लेटेमदा में ग्रामीण की कुचलकर दर्दनाक मौत
मंदिर परिसर में आयोजित सभाओं में भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि और क्षेत्र की शांति के लिए अरदास की।

इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी मंदिर पहुंचे और माथा टेका। उन्होंने कहा कि नए साल की शुरुआत धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल में करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं, मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अंग्रेजी नव वर्ष के प्रथम दिन लोग यहाँ एकजुट होकर शांति और भाईचारे का संदेश देते हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय समितियों और स्वयंसेवकों ने सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए थे। स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में जगह-जगह स्वयंसेवक तैनात रहे, ताकि भक्त सुगमता से दर्शन कर सकें। इस दौरान यहां श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया।

