सरायकेला: जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत हारुडीह में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष की सरस्वती पूजा के उपलक्ष पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें दूर दराज क्षेत्र से रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन मेले में जमकर अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की बिक्री और लॉटरी जुआ का खेल जारी है, जिसकी भनक ना तो आबकारी विभाग को है ना ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं है।

इसे भी पढ़े:-

Gamharia illegal lottery market: गम्हरिया बाजार बना लॉटरी -जुआ का सेफ ज़ोन,  जाने कौन? दे रहा संरक्षण.

 

बीते शुक्रवार को हारुडीह में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेले का उद्घाटन क्षेत्र के गणमान्य समाजसेवी और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों द्वारा किया गया, लेकिन मेला शुरू होने के ठीक एक दिन बाद से ही वहां जमकर अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की खुले में बिक्री, जुआ, हब्बा -डब्बा का खेल जारी है इतने बड़े स्तर पर आयोजित हो रहे मेले में स्थानीय पुलिस को अवैध शराब की बिक्री और जुआ का खेल होने की भनक तक नहीं होना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले में एक दर्जन से भी अधिक स्थान पर स्टॉल लगाकर अंग्रेजी विदेशी शराब की धड़ल्ले से बिक्री जारी है. वही चार से पांच स्थानों पर हब्बा डब्बा ,जुआ का खेल खेलवाया जा रहा है.

 

एसडीपीओ ने कहा मामले की जांच कर करेंगे कार्रवाई

 

हारुडीह मेला में अवैध शराब बिक्री और हब्बा -डब्बा जुआ खेल चलने के संबंध में जब चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील रजवाड़ से बात की गई तो इन्होंने बताया कि फिलहाल मामला उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन संबंधित चांडिल थाना को निर्देश दिया जा रहा है, कि मामले की पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई करें. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी चांडिल थाना क्षेत्र में टुसू मेले में अवैध तरीके से खुले में शराब बेचने और जुआ होने का मामला सामने आया था जिस पर तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई की थी।

http://Gamharia illegal lottery market: गम्हरिया बाजार बना लॉटरी -जुआ का सेफ ज़ोन,  जाने कौन? दे रहा संरक्षण.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version