पहले तो यह लोग बोला कि आदिवासी लोग सरकार नहीं बना पाएगा। बना भी लिया तो 5 सालों तक चल नहीं पाएगा। लेकिन हमने सरकार भी बनाया और सफलतापूर्वक चलाया भी। साजिश करके सरकार गिराने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन वे सफल नही रहे। यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को चांडिल में विधायक सविता महतो के नामांकन जनसभा में कहीं।

ये भी पढ़े:- Saraikela CM hemant soren in Sarakar aapke Dwar: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे हेमंत सोरेन कहा अगले 5 साल में सभी को मिलेगा अबुवा आवास, कोरोना वैक्सीन लगाकर लोग मर रहे हैं मैंने भी लिया डर है कहीं मैं मर ना जाऊं

ईचागढ़ विधानसभा सीट से विधायक सविता महतो ने मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल कर सविता महतो गांगोडीह में आयोजित जनसभा में पहुंची। जहां हेलीकॉप्टर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने सविता महतो के पक्ष में मतदान की अपील की। हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा-आजसू गठबंधन को किसी हाल में सत्ता में आने नहीं दिया जाएगा.पांच साल सत्ता से बाहर रहने के कारण इनकी बौखलाहट इस कदर हावी रही कि हर दिन सरकार गिराने की साजिश रचते रहे. मगर हमारी सरकार ने पूरी ताकत से उनका मुकाबला दिया. हमारी सिंगल इंजन की सरकार उनके डबल इंजन की सरकार से बेहतर चला. एकबार फिर से झारखंड में इंडिया गठबंधन की वापसी होने जा रही है. राज्य की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. 1.36 हजार करोड़ राज्य का केंद्र पर बकाया है जो राशि नहीं दे रहे हैं। महंगाई इन्हीं के चलते बढ़ रही है।

शहीद परिवार को बाहरी बताने वालों को देंना होगा जवाब : सबिता 

विपक्ष द्वारा बाहरी बताकर दुष्प्रचारित करने पर मंच से सविता महतो ने जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि एक शहीद परिवार की बहू को बाहरी बताकर अपमानित किया जा रहा है.  चुनाव में इसका जबाब देने की  जरुरत है . वहीं  उसके लिए हमारी सरकार लड़ रही है. इस मौके पर आजसू नेता कार्तिक महतो और कपाली नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष सरवर आलम ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. सभी का मुख्यमंत्री ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version