सरायकेला — ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह में दिल दहला देने वाली घटनाएं हुई। यहाँ बालू लोड हाईवा ट्रक नम्बर JH 22H-1484 जारगोडीह से मिलन चोक आने के क्रम में विपरीत दिशा से आने वाली मोटरसाइकिल को जोरदार धक्का मारने पर मोटरसाइकिल में सवार 14 बर्ष पुत्र की घटना स्थल पर मौत हो गई। एवं पति पत्नी घायल हो गया।

ये भी पढ़े: Chandil stone mafia arrested: पुलिस ने आजसू नेता हरेलाल महतो को विस्फोटक जिलेटिन की सप्लाई करने के आरोपी को विस्फोटक हथियार के साथ भेजा जेल

घटनास्थल की तस्वीर
ग्रामीण के अनुसार हाईवा ट्रक आजसू नेता हरेलाल महतो HLM का है। ग्रामीण ने पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए पिलिद बासुदेव नर्सिंग होम में इलाज कर रहा है। ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है सड़क जाम होने के कारण तिरुलडीह , पश्चिम बंगाल आदि जाने में लोगों को असुविधा हो रही है, इधर चौका थाना प्रभारी बजरंगी कुमार ,ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे घटना स्थल पहुंच ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया ग्रामीणों के अनुसार मृत व्यक्ति एवं परिवार पश्चिम बंगाल के सिंदरी गांव के हैं।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version