1

Saraikela (सरायकेला) : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ थाना के मिलन चौक सोडो गांव के पास रविवार तड़के सुबह मुख्य सड़क पर एक लकड़बग्घे को मृत अवस्था में बरामद किया गया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि देर रात सड़क पार करने के दौरान भारी वाहन अथवा तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर लकड़बग्घा की मौत हुई है। रविवार तड़के सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को सड़क पर मृत पाया. इसके बाद सड़क पर लकड़बग्घे को देखने लोगों का जमावड़ा लग गया.

जंगली सूअर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया, तो मानगो पहुंच गये कई गांव के लोग, घेर लिया वन विभाग का कार्यालय

वन विभाग जुटा कार्रवाई में

मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ईचागढ़ थाना एवं वन विभाग को सूचित किया.मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है और आगे कार्रवाई की जा रही है. इधर मामले के संबंध में जानकारी देते हुए वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि कुमार रंजन ने बताया कि आशंका है कि भारी वाहन ने लकड़बग्घा को कुचल दिया है. आगे वन विभाग लकड़बग्घा के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सा के देखरेख में पोस्टमार्टम कर दफना दिया जाएगा। फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं अनुसंधान के क्रम में यदि कुछ वाहन का पता चलता है तो उसे पर भी एफआईआर दर्ज होगा. इन्होंने बताया कि इचागढ़ और दलमा रेंज में लकड़बग्घा की संख्या काफी है.

लकड़बग्घा बाघ की प्रजाति का ही एक जानवर है. हालांकि इसका शारीरिक बनावट कुत्ता से मिलता जुलता होता है. लकड़बग्घा भी खतरनाक जानवर माना जाता है. बकरियां या छोटे जानवरों पर यह अक्सर हमला करता है.

http://Saraikela- bear attacked: जंगली भालू ने एक को किया जख्मी, कैंप कर रही वन विभाग की टीम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version