Saraikela : जिले के चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो गौरी घाट पर एनजीटी की टीम ने अवैध बालू खनन को लेकर दबिश दी है. मंगलवार सुबह एनजीटी की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर गौरी घाट पहुंचकर छापेमारी किया.

Chandil Illegal stone mining: आजसू नेता हरेलाल महतो के पत्थर खदान पर जिला प्रशासन की दबिश, बंद किए गए खदान से चोरी छुपे हो रहा था अवैध खनन

छापेमारी करने पहुंचे प्रशासन

छापामारी अभियान में एनजीटी के अधिकारी समेत चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी, सीडीपीओ सुनील कुमार रजवार खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति, कपाली ओपी पुलिस शामिल रहे. हालांकि मौके से एक भी अवैध खनन करते ट्रैक्टर या व्यक्ति को पकड़ नहीं गया है. छापामारी कार्रवाई के दौरान गौरी घाट से काफी मात्रा में अवैध बालू को ज़ब्त किया गया है. ग़ौरतलब हैं की इससे पूर्व भी गौरी घाट पर हाल के दिनों मे अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की गई है. जिसमें अवैध खनन करते किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

http://Chandil Illegal stone mining: आजसू नेता हरेलाल महतो के बंद किए गए खदान से अवैध पत्थर खनन मामले पर डीसी गंभीर ,कहा होगी कड़ी कार्रवाई

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version