सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भादुडीह पंचायत के धातकीडीह बाबुनडीह सीमा पर स्थित प्रशासन द्वारा पूर्व में बंद कराए गए पत्थर खदान से आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा अवैध तरीके से पत्थर खनन किए जाने के मामले में डीसी रवि शंकर शुक्ला ने गंभीरता दिखाई है, उपायुक्त ने कहा है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े: Chandil Illegal stone mining: आजसू नेता हरेलाल महतो के पत्थर खदान पर जिला प्रशासन की दबिश, बंद किए गए खदान से चोरी छुपे हो रहा था अवैध खनन
आजसू नेता द्वारा अवैध पत्थर खनन मामले को लेकर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी एवं जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति द्वारा गुरुवार देर शाम खनन मामले को लेकर औचक छापेमारी किए जाने मामले के बाद कुछ स्पॉन्सर्ड खबरिया वेब पोर्टल द्वारा आजसू नेता के समर्थन में खबरें छाप कर भरसक बचाने का प्रयास किया गया है, पूरे मामले पर निष्पक्ष खबर चलाये जाने एवं उपायुक्त को मामले से अवगत कराने के बाद उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई की बात की हैं। अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि खनन विभाग द्वारा मामले को लेकर क्या कार्रवाई की जा रही है।
एसडीओ -डीएमओ के छापेमारी में खदान में मिले मशीने, तस्वीरों से ही हो रहा मामला उजागर
आजसू नेता द्वारा उक्त पत्थर खदान से अवैध खनन मामले को लेकर गुरुवार शाम चांडिल एसडीओ, सरायकेला डीएमओ द्वारा औचक छापेमारी के बाद जारी किए गए तस्वीरें के पीछे खदान में साफ दिख रहा है कि पत्थर तोड़ने वाले मशीन एवं परिवहन के लिए ट्रॉली मौजूद हैं. बावजूद इसके उक्त स्पॉन्सर वेब पोर्टल द्वारा बताया गया है कि मौके से मशीनरी बरामद नहीं हुए हैं ,जिससे साफ जाहिर होता है कि ख़बर के माध्यम से आजसू नेता को बचाने की कोशिश हो रही है। उक्त वेबसाइट में खबर के माध्यम से बताया गया है कि जिला खनन पदाधिकारी को कार्रवाई के दौरान खदान से खनन कर रहे मशीनरी बरामद नहीं हुए हैं, जबकि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती, ऐसे में उक्त वेब पोर्टल की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान तो लगी रहे हैं डीएमओ के भी बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version