चांडिल : श्री हनुमान जयंती पर श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग अखाड़ा चांडिल कमिटी द्वारा विशाल शोभायात्रा सह जुलूस मे हनुमान भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी.
ये भी पढ़ें: Adityapur immersion procession: आदित्यपुर में धूमधाम से निकाला रामनवमी विसजर्न जुलुस, पूरा क्षेत्र हुआ राममय
श्री श्री 108 खेलाई चंडी अखाड़ा ने इस मौके पर सम्मान समारोह आयोजित कर आमंत्रित अतिथियों को किया सम्मानित जिनमें मुख्य रूप से काली मंदिर महंत विद्यानंद सरस्वती, जायदा महंत केशवानंद सरस्वती, संसद रांची संजय सेठ, पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह, पूर्व विधायक की धर्म पत्नी सारथी महतो ,झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम सहित कई जन प्रतिनिधि समाजसेवी शामिल रहे,अध्यक्ष सह लाइसेंसी मनोज सिंह ने अतिथियों को पगड़ी व श्री राम नाम का दुपट्टा से सम्मानित किया.
सम्मानित अतिथियों के साथ अंकुर सिंह
पूर्व विधायक के भतीजे अंकुर सिंह ने की सेवा
भव्य शोभायात्रा सा विसर्जन जुलूस के मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने भी सेवा दिया यहां इन्होंने सैकड़ो लोगों के बीच कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया गाजे बाजे के साथ पारम्परिक अस्त्र शस्त्रों भाला, टांगी, तलवार ,आदि का प्रदर्शन करते हुए, पुरुलिया जमशेदपुर मार्ग से.शोभा ,बस स्टेंड, चांडिल थाना, श्याम मंदिर ,हनुमान मंदिर चौक बाजार , नामों पाडा डैम रोड मे झंडा जुलूस निकला. जुलूस को लेकर चांडिल पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा संबंधित पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version