Chandil: संथाल समाज आजसू पार्टी के नेता हरेलाल महतो के खिलाफ आंदोलन करेगा, यदि वे संथाल समाज के पवित्र स्थल पातकोम दिशोम जाहेर गाड़ की शुद्धिकरण नहीं करते हैं तो, उक्त बातें पातकोम दिशोम मांझी परगना महाल के महासचिव श्यामल मार्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है।

ये भी पढ़े: मलखान सिंह के भाजपा में आने से विरोधियों में खलबली, आजसू के ‘बड़े नेता’ की उड़ी नींद, क्या जेबीकेएसएस का थामेंगे दामन?

इन्होंने बताया कि 20 फरवरी को आजसू पार्टी द्वारा चांडिल डैम रिसोर्ट पिकनिक स्थल पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया ,जहां पहुंचे लोगों ने आदिवासियों के पवित्र धार्मिक स्थल पातकोम दिशोम जाहेर गाड़ में गाड़ियों की पार्किंग की, इसके अलावा लोगों ने यहां मल-मूत्र भी त्याग किया है ,जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कुकृत्य है, आजसू कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस कुकृत्य से पूरे आदिवासी संथाल समाज में आक्रोश व्याप्त है। श्यामल मार्डी ने बताया कि इस मामले को लेकर बैठक आयोजित की गई है, जिसमें निर्णय लिया गया है कि नाईके मांझी बाबा से आजसू पार्टी के नेता हरेलाल महतो क्षमा मांग स्थल शुद्धिकरण करें अन्यथा उनके विरुद्ध पुरजोर आंदोलन होगा।


सुदेश ने आदिवासी मूलवासियों को बचाने की कही बात, लेकिन धार्मिक भावनाओं से किया खिलवाड़

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से महासचिव श्यामल मार्डी ने बताया है कि 20 फरवरी को आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने आदिवासी मूलवासियो के हितों की रक्षा कर उन्हें संरक्षण देने की बात कही, इसके ठीक विपरीत इनके पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आदिवासियों के भावनाओं से खिलवाड़ करने से नहीं चुके जो निंदनीय हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version