सरायकेला : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की सोमवार तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई।

स्टूडियो में घुसकर मारी गोली

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई पर गोली चलाई। घायल अवस्था में उन्हें टीएमएच (टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हर दिन की तरह टि खोलने आए थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हर दिन की तरह दिलीप गोराई सुबह स्टूडियो खोलने आए थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने स्टूडियो में घुसकर उन्हें गोली मारी और फरार हो गए।

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

फिलहाल हत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। चांडिल थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग घटना के पीछे का कारण जानने को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांत रहें और जांच में सहयोग करें।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version