Chandil: NH-33 टाटा -रांची हाई-वे पर शनिवार शाम एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई, जिसमें चलती बस का टायर खुलने से सड़क किनारे गैरेज में काम कर रहा मिस्त्री इसकी चपेट में आकर घायल हो गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार NH-33 ,हुमीद चांडिल में रामगढ़ से जमशेदपुर आ रही एक अल्ट्रा बस का टायर अचानक खुल गया और सड़क किनारे स्थित गैरेज में काम कर रहे मिस्त्री शमशेर आलम को चोटिल कर दिया, जिससे वह जख्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पहले उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, स्थिति गंभीर होने पर उसे टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृत मिस्त्री शमशेर आलम हुमीद में भजोहरी महतो नामक व्यक्ति के किराए के दुकान में अपना गैरेज चलाता था, वही नए अल्ट्रा बस को चालक रामगढ़ रजरप्पा मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस जमशेदपुर लेकर आ रहा था, तभी यह घटना हो गई।
मृतक शमशेर आलम( फाइल फोटो)