Chandil: चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन और इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को चांडिल डैम आईबी में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश विजय कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम में चांडिल बार एसोसिएशन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। जिसमें डिस्टिक जज विजय कुमार ने मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय प्रक्रिया को अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाना न्यायपालिका का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मामलों का न्यायपालिका में निष्पादन हो इसे लेकर भी प्रयास किए जाने हैं। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं द्वारा चांडिल बार भवन में लाइब्रेरी स्थापना की मांग की गई। जिस पर जल्द प्रक्रिया के तहत लाइब्रेरी स्थापित किए जाने की भी सहमति प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा मुख्य रूप से चांडिल बार एसोसिएशन के एडीजे एसएन सिन्हा। झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा। वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ला ,चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष अनिल साहू ,सरायकेला डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात महतो, महासचिव देवाशीष ज्योतिषी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वरीय अधिवक्ता एसके सवाई, डीएन ओझा समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। इस मौके पर न्यायालय कर्मियों को डिस्ट्रिक्ट जज द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।