Chandil: जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडिल स्टेशन बस्ती स्थित मोडी फास्ट फूड होटल में गुरुवार देर रात एक होटल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतक की पहचान चालियामा गांव निवासी 35 वर्षीय कारीगर नागरा सिंह के रूप में हुई है। लगभग दस वर्षों से वे इसी होटल में काम कर रहे थे और होटल स्टाफ के बीच एक भरोसेमंद कर्मचारी के रूप में जाने जाते थे।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात होटल में काम करने वाले सभी स्टाफ ने आपस में एक छोटी-सी पार्टी की थी। सभी ने साथ मिलकर खाना खाया और कुछ देर बातचीत के बाद रोज़ की तरह अपने-अपने स्थान पर सोने चले गए। सबकुछ सामान्य था, लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे स्थिति तब बदल गई जब साथी कर्मियों ने नागरा सिंह को उठाने की कोशिश की। बताया गया कि उस वक्त उनकी नाक से झाग निकलता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर स्टाफ घबरा गया और तुरंत होटल मालिक बाबन मोदी तथा पुलिस को सूचना दी।
होटल मालिक मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से नागरा सिंह को तुरंत टेंपो से चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है।
प्रारंभिक आशंका है कि मौत हार्ट अटैक या किसी तरह के जहरीले पदार्थ के सेवन से हो सकती है, लेकिन वास्तविक कारण का खुलासा पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगा। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानकर गहराई से जांच कर रही है। होटल मालिक और स्टाफ से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
http://Chandil: दलमा इको सेंसेटिव जोन में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई


