Chatra : आगामी 20 मई को होने वाले चतरा लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. चुनाव में भाग्य आजमा रहे भाजपा और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं. चतरा से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाने पहुंचे भवनाथपुर विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी खुद को संविधान से ऊपर समझते – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

कालीचरण सिंह के आवासीय परिसर बैजनाथ अंबिका भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हांथो लेते हुए कहा है कि कांग्रेस की गारंटी 65 वर्षों तक देश की जनता ने देख चुकी है. 65 साल में देश को 13 प्रधानमंत्री कांग्रेस ने दिया है। बावजूद गरीबी हटाओ व गरीबी भगाओ का नारा देने वाली कांग्रेस की सरकार में गरीबी जहां थी वहीं की वहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि गरीबों का भूख तक नहीं मिटा पाई कांग्रेस पार्टी. भानु प्रताप ने कहा कि अगर किसी ने गरीबों का भूख मिटाया, गरीबों के घरों में दो छटाक का अनाज भी दिया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. गरीबी उन्मूलन से लेकर देश के नवनिर्माण तक आज अगर कोई काम कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

भानुप्रताप शाही

उन्होंने कहा कि चाहे चांद पर जाने की बात हो, मंगल पर जाने की बात हो, सूर्य पर जाने की तैयारी हो या पाकिस्तान में घुसकर मारने की बात हो सब मुमकिन है तो वह नरेंद्र मोदी के कारण ही है. यही वजह है कि देश के लोगों का विश्वास आज नरेंद्र भाई मोदी में है. कल देश को कोई बना सकता है, गढ़ सकता है, सजा सकता है, संवार सकता है, देश को आगे बढ़ा सकता है या दुनिया के सामने विकसित देश बना सकता है तो वह मोदी है.

 एक सवालों का जवाब देते हुए भवनाथपुर विधायक ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, राजद और झामुमो की सरकार है. इन लोगों ने विगत विधानसभा चुनाव के दौरान पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. साढ़े चार साल बीत गए साढ़े 22 लाख नौकरी कहाँ है. पूछा कि पांच और सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा का क्या हुआ. दो लाख का केसीसी किसान लोन माफ करने के वादे का क्या हुआ. चार लाख के आवास योजना का क्या हुआ। 72 हजार चूल्हा खर्च देने के वादे का क्या हुआ ? उन्होंने कहा कि जो चार साल में स्टेट को बदल नहीं पाए वो देश बदलने की कर रहे हैं.

भानु प्रताप ने तल्ख लफ्जों में कहा कि पापी लोग बहुत दिन तक साथ नहीं रहने वाले हैं. चुनाव बाद सिर फोड़व्वल गठबंधन वालों में होगा। एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करेंगे. कहा कि चुनाव का परिणाम चार तारीख को घोषित होने दीजिए पांच तारीख की शाम को ये लोग फिर मारपीट करेंगे. राजद वाले को कांग्रेस वाला पिटेगा, कांग्रेस वाले को राजद वाला पिटेगा और जेएमएम इन दोनों को पटक-पटक कर पिटेगा। इन लोगों में कहीं कोई गांठ नहीं भरा है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को झारखंड में आकर वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. उनके पिता ने कहा था कि मेरे लाश पर ही झारखंड बनेगा. अब जब झारखंड बन गया तो बिजली युग में आप यहां के लोगों को लालटेन थमा रहे हैं, यह शर्मिंदगी की बात है. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक तेजस्वी के पिता संयुक्त बिहार में मुख्यमंत्री रहे, 65 साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन कुछ विकास नहीं हुआ.

भानुप्रताप शाही ने कहा कि मोदी युग में मजदूरों और किसानों का कल्याण हुआ, गांवो की तस्वीर बदल रही है. पहले हम साइकिल से नहीं चल पाते थे. लेकिन आज सभी के घरों में मोटरसाइकिल खड़ी है, पक्के मकान बन रहे हैं. गांवों में पक्की सड़कों का जल बीछ रहा है. ऐसे में तेजस्वी की बातों को सुनने के लिए झारखंड की जनता कतई तैयार नहीं है. भानु ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद संगठन की जिम्मेवारी शुरू होगी. हम लोग चाहेंगे कि कालीचरण जैसे अनुभवी सांसद केंद्र में मंत्री बने. ताकि चतरा संसदीय क्षेत्र का अधूरा विकास पूरा हो। आठ लाख से ज्यादा मत प्राप्त कर कालीचरण सिंह जीतेंगे और केंद्रीय मंत्री का स्थान प्राप्त करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंदी अपना जमानत बचाने का प्रयास करें, खासकर मेरे पुराने मित्र केएन त्रिपाठी जो बात-बात पर रिवाल्वर निकालते हैं. कार्यकर्ता और जनता को धमकाते हैं. एक बार जीताने के बाद जनता दोबारा विधायक नहीं बनाई. डाल्टेनगंज से भाग कर चतरा में शरण लिए हुए हैं. अपना जमानत बचा ले ताकि उनका राजनीतिक भविष्य सुरक्षित रहे. दूर-दूर तक लड़ाई में कोई नहीं है.

http://भाजपा नेता वर्धमान ने किया सीएए का स्वागत, कहा मोदी मतलब संकल्प पूरा होने की गारंटी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version