Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित की जा रही चैस फॉर एवरीवन फीडै रेटिंग चेस चैंपियनशिप आज समापन समारोह हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल विशिष्ट अतिथि एडिशनल कलेक्टर सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, डॉ विजय मुंद्रा, पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सचिव एण के तिवारी सरायकेला जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :-चैस फॉर एवरीवन फिडे रेटिंग टूर्नामेंट 5 अगस्त से 9 अगस्त तक, सेंट जेवियर्स वेलफेयर सेंटर एंड कम्युनिटी हॉल में होगा आयोजित

समापन समारोह में सर्वप्रथम मुकुंद रूंगटा ने अतिथियों को संबोधित करते हुए अपना स्वागत भाषण दिया. इसके उपरांत संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल अपने संबोधन में प्रतियोगिता की बारीकियों एवं परिणामों के बारे में अतिथि गण को अवगत कराया. विशिष्ट अतिथि सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी ने इस सफल प्रति गीता के आयोजन के लिए विशेष रुप से ऑर्गेनाइजिंग कमिटी को बधाई दी. मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है के चाईबासा जैसे शहर में 12 राज्यों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए हैं. उन्होंने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं कहा कि वह चाहते हैं कि यहां से बहुत खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अपनी एक पहचान बनाएं और एक सफल शतरंज खिलाड़ी साबित हो. रुंगटा स्टील टीएमटी द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में आठ अंक बनाकर बंगाल के अनुराग जायसवाल चैंपियन घोषित किए गए वहीं सात अंक बनाकर झारखंड के अधिराज मित्र एवं दिल्ली के अक्षत नेगी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर है. सात अंक बनाकर रोहन विजय शांडिल्य कमल किशोर देवनाथ विश्वजीत चटर्जी मनीष शर्मा अभिराज दे श्रेयान गुप्ता बर्मन किशन कुमार चौथे से दसवें स्थान पर है. अनडेटेड कैटेगरी में बंगाल के सौम्यदीप चक्रवर्ती वेटरन में नरेंद्र नाथ पांडे दिव्यांग कैटेगरी में सौरव कुमार बेस्ट पश्चिमी सिंहभूम खिलाड़ी में अनिकेत वर्मा प्रथम स्थान पर है.

अंडर 7 में रुद्रनिल राय एवं संस्कृति यादव प्रथम स्थान पर रही, अंडर 9 में विदुषी मुंशी एवं स्पंदन देवनाथ प्रथम स्थान पर रहे, अंडर 11 में नाविका जायसवाल एवं साइन बड़वा प्रथम स्थान पर रहे, अंडर 13 में कथकली दे एवं निकुंज अग्रवाल प्रथम स्थान पर, अंडर 15 में अवनि कुमारी एवं प्रोजीत दत्त स्थान पर है. सभी खिलाड़ियों को 75000 रुपए कैश प्राइस एवं ट्रॉफी से रुंगटा स्टील टीएमटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

मंच का संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी ने किया. अंत में संघ के सहसचिव अनंत लाल विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सुनील शर्मा जहांगीर आलम हर्ष शर्मा ज्वेल गगराई अर्पित खीरवाल मानस गोरी सुव्रत चंद्र त्रिपाठी निर्मल चंद्र त्रिपाठी कन्हैया पांडे मुख्य निर्णायक विशाल कुमार मींज उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाया गया युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने किया शपथग्रहण

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version