Saraikela: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गंजिया बराज घाट में छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां सुवर्णरेखा परियोजना अंतर्गत ईचा कॉन्प्लेक्स के सहयोग से छठ घाट का निर्माण कराया गया है. जहां सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम हैं.

सुवर्णरेखा परियोजना अंतर्गत ईचा कंपलेक्स कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद की देखरेख में संपूर्ण छठ घाट का निर्माण कराया गया है. घाट पर डेंजर पॉइंट मार्किंग, चेंजिंग रूम, लाइटिंग आदि की भी संपूर्ण व्यवस्था की गई है। जहां सैकड़ों छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सूर्योपासना करेंगी. कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने बताया कि महापर्व छठ को देखते हुए खरकई नदी जल को साफ करने के उद्देश्य से गंजिया बराज से खरकई नदी में बीते रात 8:00 बजे से पानी छोड़ा गया है. इन्होंने खरकई नदी तट पर छठ करने वाले लोगों से अपील की है कि वे, अधिक गहरे पानी में जाकर पूजा ना करें.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version