Jamshedpur (जमशेदपुर) : छठ महापर्व सम्पन्न होने के बाद यात्रियों की वापसी यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेल ने विशेष तैयारियाँ की हैं। रेलवे ने त्योहारी भीड़ को देखते हुए देशभर में 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में बनेंगे पांच नए प्लेटफॉर्म, वंदे भारत कोचिंग डिपो की होगी स्थापना
चक्रधरपुर मंडल के प्रमुख स्टेशन — टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा — पर अतिरिक्त इंतज़ाम किए गए हैं। यहाँ यात्रियों के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं और टाटानगर स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है।

रेलवे और आरपीएफ कर्मियों की 24×7 तैनाती की गई है ताकि भीड़ नियंत्रण, कतार व्यवस्था और सुगम चढ़ाई सुनिश्चित की जा सके। स्टेशनों पर स्वच्छता और रोशनी की नियमित निगरानी हो रही है, जबकि सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया गया है।
संभावित स्वास्थ्य आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्टेशनों पर मेडिकल टीमों की तैनाती की है। रेलवे की स्वास्थ्य सेवाएँ अलर्ट पर हैं और जिला प्रशासन के सहयोग से आपातकालीन सेवाओं को भी तैयार रखा गया है।
भारतीय रेल का कहना है कि यात्रियों को सुरक्षित, सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
http://चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ी कार्रवाई: मालगाड़ी से चावल चोरी करते चार गिरफ्तार, 101 बोरी बरामद

