Adityapur chhath puja preparation: खरकई नदी में गजिया बाराज से छठ पूजा के लिए पानी छोड़े जाने पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने उपायुक्त को दिया बधाई

Jamshedpur :- लोक आस्था का महापर्व छठ की संगीत चारों ओर सुनी जा सकती है. गीतों के कारण माहौल पूरी तरह से छठमय बन चुका है. हाट बाज़ार से लेकर फल और पूजा की दुकानें सज चुकी हैं. शुक्रवार को छठ गीत “टाटा के घाट” और “उगी हे सूरज देव” के पोस्टर का विधिवत लोकार्पण हुआ. दोनों ही गीतों को शहर ही उदीयमान पार्श्व गायिका शिवानी पंकज ने स्वर दिया है. शिवानी सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर काशीनाथ सिंह की सुपुत्री है और जमशेदपुर कदमा की निवासी है. संगीत यूट्यूब पर भी लौंच हो चुकी है. अबतक हज़ारों लोगों ने देखा है और पसंद किया है. शिवानी अबतक 50 से अधिक गानों को स्वर दे चुकी हैं. भाजपा नेता दिनेश कुमार ने छठ गीत के पोस्टर का विमोचन किया. उन्होंने संगीत एलबम से जुड़े सभी आर्टिस्ट को शुभकामनाएं प्रेषित किया और शहर के लोगों से उक्त गानों को अपना प्यार और समर्थन देने का आग्रह किया है. शिनावी ने बताया कि दोनों ही गानों की रिकॉर्डिंग अरिहंत स्टूडियो में हुई है. गीतकार जीतू जिद्दी के अलावे आर्या शर्मा ने संगीत दिया है. वीडियो अल्बम का निर्देशन अमित राज ने किया है.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version