सरायकेला: झारखंड सरकार के 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा के 3 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन राज्य भर में किया जा रहा है. इसी कड़ी में सरायकेला जिला मुख्यालय में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी महकमे को संबोधित किया. कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े मंत्री चंपई सोरेन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 3 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि को गिनाते हुए राज्य को विकास के प्रथम पंक्ति में लाने संबंधित बातें कही. मुख्यमंत्री ने 3 वर्षों में चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित जन समूह को और बेहतर तरीके से कार्य कर लाभ पहुंचाने संबंधित बातें कहीं. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन के अलावा कार्यक्रम में डीडीसी प्रवीण गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु, एडीसी सुबोध कुमार ,बीडियो मृत्युंजय कुमार समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version