गम्हरिया:  ख़ातियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम से जमशेदपुर वापस लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गम्हरिया के टायो गेट के समीप स्थित आदिवासियों का पूजा स्थल जाहेरथान तथा बड़ा गम्हरिया स्थित करीब 300 वर्ष प्राचीन घोड़ाबाबा मन्दिर पहुंचे। इन धार्मिक स्थलों पर कुछ क्षण रुककर उन्होंने पूजा अर्चना किया।
मंत्री चम्पई सोरेन समेत अन्य मंत्रियों के साथ सर्वप्रथम जाहेरथान पहुंचे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आदिवासी युवतियों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ फूलों से स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्होंने जाहेरथान में नायके बाबा की उपस्थिति में इष्टदेव की विधि विधान से पूजा अर्चना किया। इस दौरान काफी संख्या में जाहेरथान कमेटी के सदस्य, झामुमो नेता व स्थानीय आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला गम्हरिया स्थित घोड़ाबाबा मंदिर पहुंचा जहां मन्दिर कमेटी के सदस्यों तथा कुम्भकार समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कुम्भकार समाज की ओर से मन्दिर कमेटी के पंजीकरण कराने की गुहार लगाई गई। इस दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते सीएम ने घोड़ाबाबा मन्दिर कमेटी का पंजीकरण कराने तथा मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कुम्भकार समाज के अध्यक्ष मनोरंजन बेज, महासचिव बंकिम चौधरी, बादल पाल, राखोहरि दास, सीताराम बेज, पूर्णचन्द्र बेज, रामचन्द्र दास, गोपाल चंद्र पाल, रतन बेज, किशोर बेज, प्रशांत दास, बादल पाल, प्रेमचंद्र दास, भैरब प्रमाणिक, त्रिलोचन पाल, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो समेत सभी सदस्य मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version