Saraikela: राज्य के सभी जिलों में यूपीए महागठबंधन के द्वारा “खतियानी जोहार यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । आगामी 30 जनवरी 2023 को द्वितीय चरण के “खतियानी जोहार यात्रा” कार्यक्रम के तहत सरायकेला- खरसवॉ जिला में भी कार्यक्रम तय किया गया है. जिसके तहत जिला मुख्यालय सरायकेला में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाना है जिसमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन समेत राज्य कैबिनेट के मंत्री, जिला के सभी विधायक और सांसद समेत महागठबंधन दलों के राज्य स्तरीय नेतागण शामिल होंगे ।
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला में झामुमो के माननीय विधायकों और झामुमो जिला समिति ने पूरी ताकत झोंक दी है । पूरे जिले में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, इसको लेकर जिला झामुमो द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों का नियुक्ति किया गया है। स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता जोर शोर से कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं । अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी इस कार्यक्रम में सुनिश्चित हो,झामुमो जिला समिति सरायकेला खरसवॉ इस लक्ष्य के साथ तैयारियों में जोरशोर जुटा है । हेमन्त सरकार द्वारा राज्य में खतियान आधारित स्थानीय नीति तथा, सरना धर्म कोड और एसटी, एससी, ओबीसी के आरक्षण के मुद्दे पर झारखंडी जनभावना के अनुरूप निर्णय लिए जाने तथा आपकी योजना अपकी सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन कर राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने से लोगों में खासा उत्साह है जिसके कारण आम सभा में अधिक से अधिक लोगों के जुटने की सम्भावना है । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज 18 जनवरी 2023 को भी परिसदन भवन सरायकेला में झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो के अध्यक्षता में झामुमो जिला कमेटी का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का रणनीति बनाया गया । झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने सिर्फ प्रचार पर पैसा खर्च किया है | झारखंड मुक्ति मोर्चा जमीन से जुड़ी पार्टी है | इसके नेता झारखंड की माटी के नेता हैं | बिना प्रचार किए सरकार काम करने में विश्वास रखती है | पैसा को विकास कार्य में लगा कर उसका सदुपयोग किया जा रहा है | 1932 के खतियान को आधार बनाए जाने से स्थानीय युवाओं व जनता को लाभ मिलेगा | वर्तमान सरकार यहाँ के जनता के हित में काम कर रही है | आगे भी काम जारी रहेगा | सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पदाधिकारी गाँव-गाँव पहुँच कर लोगों की समस्या को दूर करने के साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का काम किया।
सभा के अंत में प्रखण्ड अध्यक्ष स्वर्गीय धर्मां मुर्मू जी के आत्मा के शांति के लिए एक मिनट का मौंन रखा गया।बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो,जिला सचिव बुधेश्वर् मार्डी,जिला परिषद् अध्यक्ष सोनराम बोदरा,विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य,विधायक प्रतिनिधि माँगीलाल महतो,केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो,पितोवास प्रधान,सुखराम हेमब्रंम,तरुण डे,चारुचाँद किस्कु,संयुक्त सचिव  निबु प्रधान,धानु मुखी और प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version