Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले खूंटपानी प्रखंड के पुरुनियाँ पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मध्यान्ह भोजन योजना(MID DAY MEAL) में घोर अनियमितता पायी गई.
इसे भी पढ़ें :- पी एम पोषण योजना (मिड-डे-मील) की केंद्रीयकृत रसोई का हुआ उद्घाटन, बच्चों को मिल सकेगा पोषण आहार
जिला मुख्यालय से संचालन मध्यान्ह भोजन में लो-क्वालिटी का चावल पकाया जा रहा है, दाल भी लो-क़्वालिटी, सब्जी भी कच्चा पकाया जा रहा है, पालव मोटा चावल का पकाया जा रहा है. दाल स्कूल पहुचाने पर दाल खट्टा हो जाता है. विद्यार्थी मजबूरी में भोजन कर रहें है. बहुत से बच्चे भोजन नही करते है, भोजन का क्वालिटी देखते हुए बच्चों का शिकायत है की पहले भोजन स्कूल में बनता था वही भोजन बहुत अच्छा था. जब से जिला मुख्यालय से भोजन आ रहा है तब से भोजन में अनियमितता बरती जा रही है. बच्चों का कहना है भोजन में सुधार हो, शिक्षकों का भी भोजन के प्रति शिकायत है.
प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने बच्चों को आश्वासन देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के उपायुक्त से मध्यान्ह भोजन की शिकायत की जायेगी और संबंधित विभाग को कारवाही की शिकायत की जायेगी. इस मौके पर स्कूल के हेड मास्टर कंचन कुमार यादव, शिक्षिका मेरी सरिता पूर्ती, शिक्षिका अश्टमी मुखी, शिक्षक निरल होरो, शिक्षक किशोर प्रसाद मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:- http://शहरी जलापूर्ति को लेकर नगर परिषद में हुई विशेष बैठक, कार्यकारी एजेंसी के नदारद पर भड़के विधायक